शिक्षा में बड़ा सुधार, हिमाचल की रैंक 4: सुरेश कुमार

rakesh nandan

30/12/2025

विधायक सुरेश कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लिए गए कड़े और दूरगामी निर्णयों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिसके चलते हिमाचल प्रदेश की राष्ट्रीय रैंकिंग 21वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

मंगलवार को लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में ऐसा शिक्षा मॉडल विकसित कर रही है, जो आधुनिक समय की आवश्यकताओं और बच्चों की जरूरतों के अनुरूप होगा। उन्होंने कहा कि शून्य नामांकन वाले स्कूलों को बंद करने तथा कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को मर्ज करने से शिक्षकों एवं संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव हुआ है। इससे न केवल शिक्षकों की कमी दूर हुई है, बल्कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी सुनिश्चित की गई है। सरकार ने सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम की शुरुआत कर विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी माहौल के लिए तैयार किया है।

सुरेश कुमार ने कहा कि हमीरपुर प्रदेश का सबसे शिक्षित जिला है और इसे एक बड़े शैक्षणिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां मेडिकल कॉलेज के साथ कैंसर केयर संस्थान, नर्सिंग कॉलेज और डेंटल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। हमीरपुर डिग्री कॉलेज को डेडिकेटेड साइंस कॉलेज का दर्जा दिया गया है और चार वर्षीय बीएससी-बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स भी शुरू किया जाएगा। धनेटा कॉलेज में भी नए इंटीग्रेटेड एवं अन्य पाठ्यक्रम आरंभ होंगे।

लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य शिवानी चौहान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को आकर्षक बना दिया। कार्यक्रम में एसडीएम शशिपाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।