हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल गौरव पुरस्कार, हिमाचल प्रेरणा स्रोत सम्मान तथा सिविल सेवा पुरस्कार-2026 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक आवेदक 31 दिसंबर, 2025 तक अपने नामांकन प्रस्तुत कर सकते हैं।
सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि इन प्रतिष्ठित राज्य पुरस्कारों के लिए आवेदन का निर्धारित प्रपत्र हिमाचल सरकार की वेबसाइट www.himachal.nic.in/gad पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ये पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाते हैं।
निदेशक ने जानकारी दी कि नामांकन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को हिंदी भाषा में दो पृष्ठों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करना होगा, जिसमें उनकी विशिष्ट उपलब्धियों, योगदान अथवा सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख किया गया हो। उन्होंने आवेदकों से आग्रह किया कि वे आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के कार्यालय में समय पर भेजना सुनिश्चित करें, ताकि उनके नामांकन पर विधिवत विचार किया जा सके।