विधानसभा मानसून सत्र 2025: कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रखेगा प्रशासन

हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र 18 अगस्त से 2 सितम्बर 2025 तक आयोजित होगा। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक

जिला दण्डाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आज बचत भवन में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि मानसून सत्र का सुचारू और सफल संचालन सुनिश्चित हो सके।

विधानसभा क्षेत्र को पाँच सेक्टर में बांटा गया

डीसी ने बताया कि विधानसभा और इसके आसपास के क्षेत्रों को 05 सेक्टरों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। इनमें—

  • विधानसभा कॉम्प्लेक्स एवं विधानसभा चौक

  • सिसील होटल समीप अम्बेडकर चौक चौड़ा मैदान

  • विधानसभा बाइफर्केशन

  • कार्ट रोड (केनेडी चौक से चौड़ा मैदान तक)

  • सीटीओ क्षेत्र शामिल हैं।

पुलिस की व्यापक सुरक्षा योजना

एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा कि विधानसभा सत्र के लिए व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि—

  • सभी पुलिस अधिकारियों को विस्तृत ब्रीफिंग दी जा चुकी है।

  • आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर विशेष ध्यान रहेगा।

  • सीआईडी के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा जाएगा।

  • किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कानून उल्लंघन को सख्ती से रोका जाएगा।

बैठक में रहे अधिकारी

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त शिमला दिव्यांशु, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह सहित जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।