उद्योग मंत्री का 13–14 दिसंबर को सिरमौर दौरा

rakesh nandan

12/12/2025

उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 13 और 14 दिसंबर 2025 को जिला सिरमौर के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि मंत्री इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जनसमस्याओं के निराकरण के लिए सुनवाई करेंगे और विभागीय कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि उद्योग मंत्री 13 दिसंबर को शिलाई और द्राबिल में जनता की समस्याएँ सुनेंगे। स्थानीय लोगों को अपनी शिकायतों, मांगों और सुझावों को सीधे मंत्री के समक्ष रखने का अवसर मिलेगा। विभागीय अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे ताकि लंबित कार्यों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

14 दिसंबर को मंत्री हर्षवर्धन चौहान पुनः शिलाई क्षेत्र का दौरा करेंगे और इसके बाद पश्मी में स्थानीय नागरिकों से मुलाकात करेंगे। जनसुनवाई के दौरान विकास कार्यों की प्रगति, क्षेत्रीय आवश्यकताओं तथा रोजगार एवं उद्योग से संबंधित मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि मंत्री का यह दौरा क्षेत्र में विकास गतिविधियों को गति देने, जन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने और सरकार–जनता के बीच संवाद को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। क्षेत्र के नागरिकों में मंत्री के आगमन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।