उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 06 और 07 दिसंबर 2025 को जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मंत्री 06 दिसंबर की दोपहर बाद पांवटा साहिब पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनेंगे और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी करेंगे।
07 दिसंबर को सुबह वे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह शिलाई में जन समस्याएं सुनेंगे। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जन शिकायतों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित किया जाए ताकि जनता को समयबद्ध सेवाएं मिल सकें।
दोपहर बाद वे तहसील शिलाई के ग्राम पशमी पहुंचकर उठाऊ जल योजना का लोकार्पण करेंगे। यह योजना लंबे समय से क्षेत्र में चल रही जल समस्या का समाधान करेगी और ग्रामीणों को नियमित पेयजल उपलब्ध करवाएगी। इसके साथ ही मंत्री नव-निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन भी करेंगे, जो ग्रामीणों के सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।
उनके इस प्रवास से क्षेत्रीय विकास कार्यों को गति मिलने और जनता से सीधा संवाद मजबूत होने की उम्मीद है।