हर्षवर्धन चौहान ने चालदा महाराज के किए दर्शन

rakesh nandan

14/12/2025

उद्योग, संसदीय मामले, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज सपरिवार द्राबिल में बोठा महाराज एवं चालदा महासू महाराज के शिविर में पहुंचकर दर्शन किए तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात उन्होंने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और श्रद्धालुओं से भेंट की।

इस अवसर पर महासू मंदिर समिति द्राबिल के सदस्य एवं पूर्व प्रधान बस्तीराम शर्मा द्वारा मंत्री महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उद्योग मंत्री ने बताया कि चालदा महाराज दोपहर लगभग 3 बजे द्राबिल गांव पहुंचे, जिनके दर्शन हेतु हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और जयकारों से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया।

महासू मंदिर समिति द्राबिल एवं आसपास के गांवों द्वारा श्रद्धालुओं एवं अतिथियों के स्वागत व ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है। प्रशासन द्वारा भी कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बिजली, पानी और यातायात व्यवस्था सहित पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। बताया गया कि चालदा महाराज आज दोपहर बाद द्राबिल से पशमी गांव के लिए प्रस्थान करेंगे तथा देर रात वहां विराजमान होंगे। इस अवसर पर मार्केटिंग कमेटी अध्यक्ष सीता राम शर्मा, ओएसडी अतर राणा, पूर्व प्रधान बस्तीराम शर्मा तथा महासू मंदिर समिति द्राबिल के सदस्य उपस्थित रहे।