उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरोली का चयन राजीव गांधी आदर्श राजकीय डे-बोर्डिंग स्कूल के रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही विद्यालय के समग्र विकास के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी और करोड़ों रुपये की लागत से अत्याधुनिक, सर्वसुविधा-संपन्न शैक्षणिक परिसर का निर्माण किया जाएगा। वे शनिवार को राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरोली के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अकादमिक, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जबकि छात्रा सिमरन ने नशा-निवारण पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया। उपमुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री फाउंडेशन की ओर से 31 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यालय के विद्यार्थियों को बधाई दी।
सवा सौ साल पुराने विद्यालय को मिलेगा आधुनिक स्वरूप
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग सवा सौ वर्ष पुराने इस ऐतिहासिक विद्यालय को सीबीएसई पैटर्न के अनुरूप आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है। पूर्व में प्रदान 1.14 करोड़ रुपये से विद्यालय मैदान, संपर्क सड़क और मंच निर्माण कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं।
2027 तक हरोली 100% जल सुविधा क्षेत्र
उन्होंने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए 100 करोड़ रुपये की नई सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है। साल 2027 तक हरोली देश का पहला ऐसा क्षेत्र बनेगा जहां हर घर और हर खेत को पेयजल एवं सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
शिक्षा, खेल और बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली में 32 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, 3 कॉलेज, 2 आईटीआई, लॉ कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, ट्रिपल आईटीआई और केंद्रीय विद्यालय जैसी संस्थाएं कार्यरत हैं। खड्ड कॉलेज में 13 करोड़ से इंडोर स्टेडियम, रोड़ा में सिंथेटिक ट्रैक, हेलीपोर्ट, ट्रैफिक पार्क और संयुक्त कार्यालय भवन जैसे प्रोजेक्ट प्रगति पर हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ संस्कार और अनुशासन अपनाने तथा समाज से नशे के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, एसडीएम विशाल शर्मा, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
