उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को हरोली खड्ड पर 4 करोड़ रुपये की लागत से बने 36 मीटर स्पैन के ‘बो-स्ट्रिंग आरसीसी बीम पुल’ का लोकार्पण किया। यह पुल एक वर्ष से भी कम समय में पूर्ण हुआ है। पुल के निर्माण से बरसात के दौरान स्थानीय लोगों और वाहनों की आवाजाही अधिक सुरक्षित और सुगम हो गई है।
हरोली में निर्णायक विकास—8 पुल और 10 सड़कों पर तेजी से काम
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में 126 करोड़ रुपये से 8 पुलों का निर्माण हो रहा है, जबकि 85 करोड़ की लागत से 10 सड़कों पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जेजों मोड़ से टाहलीवाल लिंक रोड के स्तरोन्नयन के लिए 48.69 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके तहत 20 करोड़ रुपये की सड़क और 8.74 करोड़ से बढ़ेडा पुल, 15.4 करोड़ से कांगड़ पुल और 6.24 करोड़ से पालकवाह पुल का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि इन विकास परियोजनाओं से क्षेत्र में कनेक्टिविटी और यातायात सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा।
75 करोड़ की सिंचाई योजना और 100 करोड़ की पेयजल योजना पर कार्य जारी
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में 75 करोड़ रुपये की बीत क्षेत्र सिंचाई योजना फेज-2 के तहत पालकवाह, कर्मपुर, ठाकरा, पुबोवाल, कुठार और गोंदपुर जयचंद क्षेत्रों को सिंचाई सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त हरोली के लिए 100 करोड़ की दूसरी पानी योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है।
बल्क ड्रग पार्क: पर्यावरणीय मंजूरी के बाद 350 करोड़ के टेंडर जारी
उन्होंने बताया कि कोलकार में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क परियोजना को केंद्र सरकार से पर्यावरणीय मंजूरी मिल चुकी है। 350 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए जा चुके हैं और जल्द ही लैंड-लेवलिंग का कार्य शुरू होगा।
“हथियार कल्चर को नेस्तनाबूद करें”—डिप्टी सीएम के सख्त निर्देश
उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऊना जिले में बढ़ते हथियार कल्चर को पूरी तरह खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि फिरौती, गोलीबारी और भय फैलाने जैसे अपराध किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हैं, इसलिए पुलिस और प्रशासन को बिना हिचक सख्त कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने आदेश दिया कि एक सप्ताह के भीतर जिले में कानून-व्यवस्था में ठोस सुधार दिखना चाहिए।
सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था होगी और मजबूत
उन्होंने बताया कि पूरे जिले, विशेषकर हरोली में, सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि किसी भी घटना के आरोपियों को तुरंत ट्रेस कर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
स्थानीय नेताओं ने जताया आभार
जिला कांग्रेस प्रधान रंजीत राणा ने विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि हरोली निर्णायक विकास के दौर से गुजर रहा है। इस अवसर पर उपायुक्त जतिन लाल, अशोक ठाकुर, विनोद बिट्टू, प्रधान रमन कुमारी, सुभद्रा चौधरी, सुरेखा राणा, संदीप अग्निहोत्री, विक्रमजीत, एसडीएम विशाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।