हरोली में विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा

rakesh nandan

10/12/2025

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी ढंग से पूरे किए जाएं ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को मजबूत करने के लिए 15 नए ट्यूबवेल तेज गति से निर्मित किए जा रहे हैं, जो पेयजल संकट से बड़ी राहत देंगे।

उन्होंने कहा कि दुलैहड़ में 43 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा 25 लाख लीटर क्षमता वाला भंडारण टैंक अंतिम चरण में है। इसके तहत 14 किलोमीटर लंबी डबल पाइपलाइन बिछा दी गई है और पंपिंग मशीनरी भी स्थापित हो चुकी है। यह परियोजना लोगों को दीर्घकालीन राहत देगी। उन्होंने बताया कि पोलियां क्षेत्र में 50 लाख लीटर क्षमता वाला भंडारण टैंक पूर्ण रूप से तैयार है, जो प्रदेश के बड़े टैंकों में से एक है और स्थानीय निवासियों की भविष्य की पेयजल आवश्यकताओं को सुनिश्चित करेगा।

मंगलवार देर सायं उप मुख्यमंत्री ने पूबोवाल में तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया और कहा कि यह परियोजना प्राकृतिक सौंदर्य संरक्षण व आधुनिक विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बनेगी। सौंदर्यीकरण से जल संरक्षण प्रयास मजबूत होंगे और क्षेत्र में पर्यटन की नई पहचान विकसित होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएँ निर्धारित समयसीमा में पूरी हों और जन सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि विकास का लाभ सीधे जनता तक पहुँच सके।