उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्ष 2027 तक हरोली विधानसभा क्षेत्र देश का पहला ऐसा विधानसभा क्षेत्र बनेगा, जहां हर घर-आंगन और हर खेत तक पानी पहुंचेगा। पूरा क्षेत्र 100 प्रतिशत पेयजल एवं सिंचाई सुविधा से संपन्न होगा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए योजनाबद्ध और चरणबद्ध ढंग से निर्णायक कार्य किया जा रहा है।वे गुरुवार को सलोह स्थित बन बिहारी नंद ब्रह्मचारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने अकादमिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 31 हजार रुपये देने की घोषणा की।
शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य का समग्र विकास
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों को चरणबद्ध रूप से सीबीएसई पैटर्न पर विकसित किया जा रहा है। राजीव गांधी आदर्श राजकीय डे-बोर्डिंग स्कूल योजना के तहत आधुनिक शैक्षणिक ढांचा तैयार किया जा रहा है। हरोली स्कूल को भी इसी योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेल अधोसंरचना का समन्वय ही युवाओं को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाता है।
रोड़ा में 10 करोड़ से बनेगा सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक
अग्निहोत्री ने बताया कि रोड़ा गांव में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी।
शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत ढांचा
उन्होंने कहा कि हरोली क्षेत्र में 32 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के साथ 3 सरकारी कॉलेज, 2 आईटीआई, लॉ कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, ट्रिपल आईटीआई एवं केंद्रीय विद्यालय जैसी संस्थाएं उपलब्ध हैं। डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री पीजी डिग्री कॉलेज भवन का निर्माण 12 करोड़ रुपये से किया जा रहा है, जबकि खड्ड कॉलेज में 13 करोड़ रुपये की लागत से इंडोर स्टेडियम बन रहा है।
कभी पानी की किल्लत, आज पानी वाला हलका
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि 75 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना बीत एरिया फेज-2 पर कार्य जारी है। फेज-1 में 44 करोड़ रुपये से 18 नलकूपों के माध्यम से किसानों तक पानी पहुंचाया गया है। इसके अतिरिक्त एमसीएडी कंपोनेंट के तहत 100 करोड़ रुपये की नई सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है।
करोड़ों के विकास कार्य
उन्होंने बताया कि रोड़ा में 5 करोड़ रुपये से ऑटोमेटिक वाहन परीक्षण केंद्र, 8 करोड़ से ट्रैफिक पार्क, 7 करोड़ से विश्राम गृह तथा 13 करोड़ रुपये से हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। हरोली में बस डिपो भी शीघ्र शुरू होगा।
स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष फोकस
अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली अस्पताल में 15 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात हैं। क्षेत्र में 35 डॉक्टर कार्यरत हैं। मलाहत में पीजीआई चंडीगढ़ का सैटेलाइट सेंटर भी स्थापित किया जा रहा है।
पूरी हरोली सीसीटीवी कवर्ड
उन्होंने कहा कि हरोली प्रदेश का पहला पूरी तरह सीसीटीवी कवर्ड विधानसभा क्षेत्र बनेगा। सरकार नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ जन-जागरूकता अभियान भी चला रही है।
निराश्रित बच्चों के लिए सरकार ही परिवार
उपमुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि अनाथ बच्चों को 4000 रुपये मासिक पॉकेट मनी सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। हिमाचल प्रदेश देश का एकमात्र राज्य है जिसने अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ का कानूनी दर्जा दिया है।
