नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुरखोल पंचायत में विकास कार्य निरंतर गति पकड़ रहे हैं। इसी क्रम में अजय सोलंकी द्वारा मेहतावाला बैंगर बस्ती, हरिपुरखोल में लगभग 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 43.50 मीटर लंबे फुट ब्रिज का शिलान्यास किया गया। यह पुल क्षेत्रवासियों की लगभग 25 वर्षों से लंबित मांग थी, जो अब साकार होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण परियोजना को 2 से 3 महीनों के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे ग्रामीणों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।
इसके साथ ही विधायक अजय सोलंकी ने हरिपुरखोल पंचायत के अंतर्गत जामनी घाट वाहन पुल के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए विधायक निधि से 3 लाख रुपये देने की घोषणा कर क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत प्रदान की। शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत विधायक अजय सोलंकी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुरखोल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा समग्र विकास की आधारशिला है और सरकार विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विद्यालय में 4 नए कमरों तथा मिड-डे मील (MDM) रसोईघर के निर्माण के लिए शीघ्र बजट प्रावधान करने का आश्वासन दिया, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर वातावरण एवं सुविधाएँ मिल सकें।
विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सड़क, पुल, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और जन अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। इस अवसर पर सतपाल सिंह पिंकी, प्रवीण, इकबाल, केशरी सिंह, सिकंदर (उप-प्रधान), रणबीर सिंह, प्रवीण ठाकुर, करण सिंह, जुल्फान, जोगिंदर सिंह, तेलू खान, नरेश कुमार, ओमप्रकाश मुन्ना, योगेश शर्मा, दीप चंद, इकबाल मोहम्मद बागू, अकरम, जमील खान, युधिष्ठिर, महेंद्र सिंह, ममराज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
