हरिपुर खोल पंचायत में वर्षों से बंद पड़ी पांवटा साहिब–हरिपुर खोल–रंजीतपुर बस सेवा का पुनः शुभारंभ हो गया है। इसके साथ ही मेहतावाला बंगोर बस्ती में पुल निर्माण के लिए विधायक निधि से ₹8.80 लाख की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बस सेवा 2019 से थी बंद, अब मजदूरों को मिलेगी राहत
यह बस सेवा वर्ष 2019 से बंद पड़ी थी। स्थानीय लोगों को खासतौर पर आवाजाही में भारी दिक्कतें हो रही थीं —
खासतौर पर वे ग्रामीण जो पांवटा साहिब की फैक्ट्रियों या मजदूरी के लिए रोज़ाना सफर करते हैं।
अब सेवा के पुनः शुरू होने से इन्हें बड़ी राहत मिलेगी
लोगों ने लड्डू बांटकर खुशी जताई
इस पहल के लिए विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया
₹8.80 लाख की स्वीकृति से बनेगा पुल, बरसात में नहीं रुकेगा रास्ता
मेहतावाला बंगोर बस्ती में बनने वाले पुल से अब बरसात के समय रास्ता अवरुद्ध नहीं होगा।
पहले की स्थिति:
बारिश में रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता था
न तो ग्रामीण निकल पाते थे, न ही पशुओं की आवाजाही संभव थी
अब पुल बनने से मिलेगा:
सुरक्षित और सुगम आवागमन
आपातकालीन स्थिति में भी रास्ता रहेगा खुला और सुरक्षित
लोगों ने विधायक का किया आभार प्रदर्शन
इस कार्य के लिए कई स्थानीय नागरिकों ने विधायक महोदय का विशेष धन्यवाद किया। इनमें प्रमुख नाम हैं:
सतपाल सिंह (पिंकी), प्रवीन ठाकुर, सतपाल, सिकंदर, केसर सिंह, जोगिंदर सिंह, युधिष्ठर, करण, जुल्फान, जमील, यशपाल, लियाकत, टेलू, रणवीर, जयसिंह, मामराज, मुन्ना राम शर्मा, उदेश और मिन्की ठाकुर।