जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल कॉलेज में युवा आपदा मित्र योजना के तहत आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस प्रशिक्षण शिविर में मेजबान कॉलेज सहित नादौन, धनेटा, सुजानपुर तथा अन्य शिक्षण संस्थानों के कुल 92 विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित बेसिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समापन सत्र में प्रतिभागियों से संवाद करते हुए अभिषेक गर्ग ने कहा कि डीडीएमए द्वारा जिले भर में बड़े स्तर पर युवा आपदा मित्र तैयार किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में ये स्वयंसेवक बचाव एवं राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग कर सकें।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, स्काउट एंड गाइड्स सहित अन्य विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन की व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है, जिससे आपदा के समय जान-माल के नुकसान को न्यूनतम किया जा सके। एडीसी ने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सक्रिय भूमिका निभाएं और आम लोगों को आपदा से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इससे पूर्व कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सतीश सोनी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए शिविर के सफल आयोजन के लिए डीडीएमए का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राध्यापक तथा विभिन्न संस्थानों के टीम प्रभारी भी उपस्थित रहे।
