रबी सीजन 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिला हमीरपुर की सभी तहसीलों व उपतहसीलों में गेहूं की फसल को अधिसूचित किया गया है, और किसान 15 दिसंबर 2025 तक अपना फसल बीमा करवा सकते हैं। यह जानकारी कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने प्रदान की।
उन्होंने कहा कि यह योजना प्राकृतिक आपदाओं—सूखा, बाढ़, जलभराव, ओलावृष्टि आदि से होने वाले नुकसान की प्रभावी भरपाई के लिए शुरू की गई है। अधिसूचना विभाग की वेबसाइट hpagriculture.com पर उपलब्ध है।
कौन करा सकता है बीमा?
अधिसूचित क्षेत्रों में गेहूं उगाने वाले काश्तकार व बटाईदार किसान
सभी ऋणी किसान स्वतः बीमित होंगे
अऋणी किसान आधार कार्ड, फोटो पहचान पत्र और भूमि दस्तावेज़ के साथ बीमा कंपनी, बैंक, लोक मित्र केंद्र अथवा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
बीमा प्रीमियम एवं राशि
प्रीमियम: ₹900 प्रति हैक्टेयर (₹36 प्रति कनाल)
बीमित राशि: ₹60,000 प्रति हैक्टेयर
अधिसूचित कंपनी: क्षेमा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड
अधिक जानकारी के लिए जिला पर्यवेक्षक संदीप कुमार ( 79866-45536) तथा राज्य पर्यवेक्षक अरुण कुमार ( 93185-75000) से संपर्क किया जा सकता है।
अंत में उपनिदेशक ने किसानों से अपील की कि 15 दिसंबर से पहले अपनी गेहूं फसल का बीमा अवश्य करवा लें।