जिला हमीरपुर में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत 2860 मेडिकल कैंप आयोजित

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक जिला हमीरपुर में कुल 2860 मेडिकल कैंप आयोजित किए गए। ये कैंप हेल्थ वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और नागरिक अस्पतालों में लगाए गए, साथ ही मल्टी-स्पेशलिटी कैंप भी आयोजित किए गए।

डॉ. चौधरी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किशोरियों और महिलाओं के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच करना था। 15 से 49 साल की महिलाओं में एनीमिया, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, छाती का कैंसर और अन्य असंक्रामक रोगों की जांच की गई।

इस दौरान कुल 85,215 लोग कैंप में पहुंचे। इनमें:

  • 3,273 महिलाओं की एएनसी स्क्रीनिंग की गई

  • 78,361 लोगों का एचबी टेस्ट किया गया

  • 3,425 बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी गई

  • 66,073 लोगों की कैंसर स्क्रीनिंग की गई

  • 74,146 लोगों की उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच की गई

  • 72,235 लोगों की टीबी के लिए स्क्रीनिंग की गई

  • 908 निक्षय मित्रों का पंजीकरण किया गया

  • 77,786 लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए परामर्श प्रदान किया गया

डॉ. चौधरी ने कहा कि लोगों को संतुलित आहार लेने, तेल और नमक कम इस्तेमाल करने, फल और सब्जियों का सेवन बढ़ाने, नियमित एक्सरसाइज, योग और मेडिटेशन करने की सलाह भी दी गई।

उन्हें उम्मीद है कि यह अभियान महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान देगा और जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा।