शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक स्कूल में नन्हें खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह
जिला स्तरीय अंडर-14 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल), हमीरपुर में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा ने किया।
अजय शर्मा ने दी शुभकामनाएं
अजय शर्मा ने आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं नन्हें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का उत्तम अवसर प्रदान करती हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई सराहनीय निर्णय लिए हैं।
खिलाड़ियों के लिए सरकार की पहल
अजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा —
- 
खिलाड़ियों की डाइट मनी और यात्रा भत्ते में कई गुणा वृद्धि की गई है। 
- 
प्रदेश से बाहर यात्रा के लिए रेलवे में एसी क्लास तक की सुविधा दी गई है। 
- 
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं के लिए लाखों रुपये के पुरस्कार और बेहतरीन कोचिंग का प्रावधान किया गया है। 
- 
सभी जिलों में स्टेडियम और इंडोर स्टेडियमों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई है। 
उन्होंने बताया कि नादौन में 115 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, जबकि सुजानपुर के ग्राउंड में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने की घोषणा की गई है।
मुख्यमंत्री के सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू का योगदान
अजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, जो इसी स्कूल के पूर्व विद्यार्थी हैं, ने मुख्यमंत्री से
- 
स्कूल मैदान के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण, 
- 
सोलर लाइट्स और सोलर प्लांट की स्थापना 
 की स्वीकृति दिलवाई।
 इन कार्यों को लाखों रुपये की लागत से पूरा कर विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी गई है।
 उन्होंने बताया कि शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के सम्मान में स्कूल का नामकरण भी सुनील शर्मा के प्रयासों से हुआ है।
मुख्यमंत्री से प्रेरणा लेने की अपील
अजय शर्मा ने नन्हें खिलाड़ियों से कहा कि वे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के जीवन से प्रेरणा लें।
उन्होंने कहा कि साधारण परिवार से आने वाले सुक्खू ने अपनी मेहनत, समर्पण और दृढ़ निश्चय से प्रदेश का शीर्ष पद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने हमीरपुर को मेडिकल कॉलेज, बस स्टैंड, नगर निगम, हैलीपोर्ट और कई अन्य बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वागत
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य मुश्ताक मुहम्मद ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों, टीम प्रभारियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया।
विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार, मनोज शर्मा, डॉ. शशि शर्मा, शहंशाह, राकेश रानी वर्मा, राजेश आनंद, रमेश लॉर्ड, राकेश शर्मा, अनिल श्याम और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 
					