उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि हमीरपुर शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा सड़क दुर्घटनाओं की आशंका वाले स्थानों को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि हमीरपुर शहर से गुजरने वाली मुख्य सड़क पर पक्का भरो से कोहली तक दुर्घटना संभावित एवं यातायात अवरोधक स्थलों को चिह्नित किया जा रहा है। इन स्थानों पर मरम्मत कार्य, विभिन्न चौकों पर निर्माण कार्य तथा सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए लगभग ₹8 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। इसके अतिरिक्त, पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर फुटपाथ निर्माण का भी प्रावधान किया जा रहा है।
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, परिवहन विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को राज्य सड़क सुरक्षा नीति के प्रावधानों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध सभी अस्पतालों में ₹1.50 लाख तक का मुफ्त एवं कैशलैस इलाज उपलब्ध है। दुर्घटना के 24 घंटे के भीतर अस्पताल में भर्ती होने पर अधिकतम सात दिनों तक कैशलैस उपचार की सुविधा मिलेगी। कोई भी सूचीबद्ध अस्पताल घायल को भर्ती करने से इनकार नहीं कर सकता। योजना से संबंधित जानकारी के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की हेल्पलाइन 14555 पर संपर्क किया जा सकता है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह और अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक गर्ग ने भी सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव रखे। वहीं समिति के सचिव एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दीपक कपिल ने जिले में किए जा रहे सड़क सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।