हमीरपुर में 67 पटवारी-कानूनगो पदों पर रिटायर्ड कर्मियों की तैनाती

rakesh nandan

17/01/2026

जिला हमीरपुर के विभिन्न पटवार सर्कलों और कानूनगो सर्कलों में रिक्त पदों को भरने के लिए रिटायर्ड पटवारियों एवं कानूनगो की तैनाती की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त हमीरपुर गंधर्वा राठौड़ ने दी।

उपायुक्त ने बताया कि जिला में 63 पटवारी और 4 कानूनगो पदों पर तैनाती की जानी है। इसके लिए इच्छुक एवं पात्र सेवानिवृत्त पटवारी और कानूनगो 31 जनवरी, 2026 तक उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आवेदक ने राजस्व विभाग में कम से कम 5 वर्ष की सेवा की हो तथा उसके विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित न हो। पात्र उम्मीदवारों की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

चयनित रिटायर्ड कर्मियों को कानूनगो के लिए ₹50,000 प्रतिमाह तथा पटवारी के लिए ₹40,000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। प्रारंभिक तैनाती 3 माह के लिए होगी, जिसे आवश्यकता एवं कार्य निष्पादन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है।

उपायुक्त ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर अथवा जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। यह व्यवस्था जिला में लंबित राजस्व कार्यों के शीघ्र निपटारे में सहायक सिद्ध होगी।