प्रदेश सरकार के चिट्टा विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही मैगा वॉकथॉन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को वॉकथॉन के स्टार्टिंग प्वाइंट ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल मैदान, समाप्ति स्थल दोसड़का पुलिस मैदान तथा पूरे रूट पर दिनभर अधिकारी और कर्मचारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। प्रदेश के मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने दोपहर बाद हमीरपुर पहुंचकर मैगा वॉकथॉन की तैयारियों की समीक्षा की, जबकि पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी बीते दो दिनों से स्वयं हमीरपुर में रहकर तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।
इस मैगा वॉकथॉन में विद्यार्थियों और युवाओं सहित लगभग 10 हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। वॉकथॉन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल के मैदान से आरंभ होकर नादौन चौक, गांधी चौक, मुख्य बाजार, भोटा चौक और हथली खड्ड पुल से होते हुए दोसड़का स्थित पुलिस मैदान में संपन्न होगी, जहां मुख्यमंत्री प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।
वॉकथॉन से पूर्व ब्वायज स्कूल मैदान में पुलिस के प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा ‘हारमनी ऑफ पाइन्स’ द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आगमन पर सभी प्रतिभागियों को चिट्टा विरोधी शपथ दिलाई जाएगी, जिसके बाद पदयात्रा शुरू होगी। पदयात्रा के दौरान हमीरपुर शहर में यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सभी वाहनों को अणु, पक्का भरो और मट्टनसिद्ध से बाईपास मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। केवल एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों को ही शहर में प्रवेश की अनुमति होगी। प्रतिभागियों को लेकर आने वाले सभी वाहनों की पार्किंग बहुतकनीकी कॉलेज बड़ू के मैदान में की जाएगी।
जैसे ही पदयात्रा भोटा चौक से हथली की ओर बढ़ेगी, पीछे शहर में यातायात को चरणबद्ध ढंग से खोल दिया जाएगा। कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत सुजानपुर और नादौन की ओर जाने वाले प्रतिभागियों के वाहन दोसड़का चौक, जबकि भोटा और भोरंज की ओर जाने वालों के वाहन दोसड़का से आगे उपलब्ध करवाए जाएंगे।
🟦 मुख्यमंत्री का आगमन कार्यक्रम
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार सुबह दिल्ली से गग्गल हवाई अड्डे पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रातः 10 बजे एनआईटी हमीरपुर के हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल के मैदान पहुंचकर मैगा वॉकथॉन का शुभारंभ करेंगे तथा स्वयं इसकी अगुवाई करते हुए दोसड़का पुलिस मैदान तक पदयात्रा करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बुधवार सुबह घुमारवीं रवाना होंगे।
