प्रदेश सरकार के चिट्टा विरोधी अभियान के तहत 16 दिसंबर को हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित की जा रही मैगा वॉकथॉन में विद्यार्थियों और युवाओं सहित लगभग 10 हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। यह जानकारी रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी बलवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में यह मैगा वॉकथॉन शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल के मैदान से आरंभ होकर नादौन चौक, गांधी चौक, मुख्य बाजार, भोटा चौक और हथली खड्ड पुल से होते हुए दोसड़का स्थित पुलिस मैदान में संपन्न होगी, जहां मुख्यमंत्री प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।
एसपी ने बताया कि वॉकथॉन से पूर्व ब्वायज स्कूल मैदान में पुलिस के प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा ‘हारमनी ऑफ पाइन्स’ द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रतिभागियों को चिट्टा विरोधी शपथ दिलाई जाएगी, जिसके बाद पदयात्रा शुरू होगी। पदयात्रा के दौरान हमीरपुर शहर में यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सभी वाहनों को अणु, पक्का भरो और मट्टनसिद्ध की ओर से बाईपास मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा। केवल एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति होगी। प्रतिभागियों के वाहनों की पार्किंग बहुतकनीकी कॉलेज बड़ू के मैदान में की जाएगी।
एसपी ने बताया कि आयोजन समाप्त होने के उपरांत सुजानपुर और नादौन की ओर जाने वाले प्रतिभागियों के वाहन दोसड़का चौक, जबकि भोटा और भोरंज की ओर जाने वालों के वाहन दोसड़का से आगे उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रेस वार्ता में एएसपी राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।
