अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन एनजीओ भवन हमीरपुर में किया गया, जिसमें एडीसी अभिषेक गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने सभी दिव्यांगजनों को बधाई देते हुए कहा कि यह दिवस समाज में समानता, सम्मान और संवेदनशीलता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन प्रतिदिन अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए जिस आत्मविश्वास, साहस और परिश्रम के साथ आगे बढ़ रहे हैं, वह पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
एडीसी ने कहा कि जब समाज समावेशी होता है, तब प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुरूप आगे बढ़ सकता है। ऐसे में आवश्यक है कि दिव्यांगजनों को सुलभ वातावरण और अपनी प्रतिभा व क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाएं। उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से सरकार दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा और उनके उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ अधिक से अधिक दिव्यांगजन उठाएं। साथ ही उन्होंने इस दिशा में कार्य कर रहे सामाजिक संगठनों के योगदान की भी सराहना की।
समारोह की शुरुआत जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने दिव्यांगता दिवस के इतिहास, महत्व और उद्देश्यों की जानकारी दी और विभिन्न सरकारी योजनाओं का विवरण भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों की खूब प्रशंसा प्राप्त की।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार, पहचान संस्था की अध्यक्ष चेतना शर्मा, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।