हमीरपुर में सरकारी समारोहों के लिए 8 निविदाएं आमंत्रित

rakesh nandan

15/01/2026

वर्ष 2026 के दौरान गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, हिमाचल दिवस तथा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले अन्य सरकारी समारोहों एवं कार्यक्रमों के लिए विभिन्न सेवाओं की व्यवस्था हेतु 8 अलग-अलग निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। यह जानकारी चिराग शर्मा, सहायक आयुक्त, हमीरपुर ने दी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी एवं संबंधित सेवाएं, कंप्यूटर-प्रिंटर्स व अन्य हार्डवेयर, निमंत्रण कार्डों की प्रिंटिंग व स्टेशनरी, तथा भोजन, जलपान एवं स्नैक्स से संबंधित चार अलग-अलग निविदाएं सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 19 जनवरी को सुबह 11 बजे तक सहायक आयुक्त कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए। ये निविदाएं उसी दिन खोली जाएंगी।

इसी प्रकार टैंट व्यवस्था, एलईडी स्क्रीन, फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी तथा फूल-गुलदस्तों एवं सजावट से संबंधित चार अन्य निविदाएं 20 जनवरी को सुबह 11 बजे तक सहायक आयुक्त कार्यालय में जमा करवाई जा सकती हैं। इन निविदाओं को भी उसी दिन खोला जाएगा। इन सभी निविदाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर परिसर में स्थित सहायक आयुक्त कार्यालय अथवा जिला नाजिर शाखा से प्राप्त की जा सकती है। सहायक आयुक्त ने इच्छुक एवं पात्र फर्मों से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए निविदाएं प्रस्तुत करें।