राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर की एनएसएस इकाई की लगभग 30 छात्राओं ने शनिवार को मिनी सचिवालय परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त कार्यालय, एसपी कार्यालय, एडीसी कार्यालय और अन्य शाखाओं की कार्य प्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कीं।
भ्रमण का उद्देश्य और मार्गदर्शन
छात्राओं का नेतृत्व शिक्षिकाएं अनुपमा और दीपा कुमारी ने किया। मिनी सचिवालय में पहुंचकर छात्राओं ने उपायुक्त, एसपी, एडीसी, एसडीएम, सीएम सैल और जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय सहित सभी शाखाओं में जाकर प्रशासनिक प्रक्रियाओं को समझा।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने छात्राओं को समय प्रबंधन, मेहनत और समर्पण की महत्ता बताते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए निरंतर सकारात्मक दृष्टिकोण और मेहनत आवश्यक है।
प्रशासनिक मार्गदर्शन
-
उपायुक्त ने छात्राओं को सभी ब्रांचों में जाकर कार्य प्रणाली समझाई।
-
एएसपी राजेश कुमार, सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर, एसडीएम संजीत सिंह, डीआरओ जगदीश सांख्यान सहित अन्य अधिकारियों ने भी मार्गदर्शन किया।
-
एएसपी ने छात्राओं को महिलाओं के लिए पुलिस की विशेष सुविधाओं से अवगत कराया।
-
एनएसएस प्रभारी शिक्षिकाओं ने उपायुक्त और अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।