15 तक जमा करें बिल, नहीं तो कटेगा कनेक्शन

rakesh nandan

02/01/2026

विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को बिजली के बकाया बिल जमा करवाने के लिए 15 जनवरी तक का समय दिया गया है। यह जानकारी सहायक अभियंता सौरभ राय ने दी।

उन्होंने बताया कि उपमंडल के जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है, वे 15 जनवरी तक अपना बिल हमीरपुर शहर के भोटा चौक स्थित उपमंडल कार्यालय के काउंटर पर अथवा ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।

सहायक अभियंता ने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि तक बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन बिना किसी पूर्व सूचना के काट दिए जाएंगे

उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से समय रहते बिल का भुगतान कर विभाग का सहयोग करने की अपील की है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।