एसडीएम कार्यालय हमीरपुर के अंतर्गत 18 दिसंबर को एनआईटी के निकट खसग्रां में प्रस्तावित ड्राइविंग टेस्ट को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। एसडीएम संजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासनिक कारणों के चलते इन ड्राइविंग टेस्ट को स्थगित करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए टेस्ट की नई तिथि जल्द ही निर्धारित कर दी जाएगी। एसडीएम ने सभी संबंधित अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे आगामी तिथि की जानकारी के लिए एसडीएम कार्यालय हमीरपुर अथवा आधिकारिक माध्यमों से अपडेट प्राप्त करते रहें।