जिला हमीरपुर की नवनियुक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने शनिवार को सुजानपुर उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर विकास कार्यों तथा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन (SLWM) की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों को कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत लंबरी, पनोह, पटलांदर, टीहरा और दाड़ला के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से सीधे संवाद कर जमीनी स्तर पर फीडबैक प्राप्त किया। कार्यभार संभालने के बाद पहली बार पंचायतों में पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उपायुक्त का स्वागत भी किया गया।
गंधर्वा राठौड़ ने पंचवटी पार्कों के निर्माण, मनरेगा कन्वर्जेंस से संचालित कार्यों तथा अन्य ग्रामीण अधोसंरचना परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पनोह और पटलांदर पंचायतों में कचरा छंटाई के लिए स्थापित इकाइयों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि कचरा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी, नियमित और जनभागीदारी आधारित बनाया जाए। दौरे के दौरान उपायुक्त ने टीहरा के ऐतिहासिक किले का भी निरीक्षण किया और इसके इतिहास, संरक्षण एवं रखरखाव से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण भविष्य की पीढ़ियों के लिए आवश्यक है और इसके लिए संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी किशोरी लाल जसवाल, कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी सहायक तथा स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त को विभिन्न विकास कार्यों की ताजा स्थिति से अवगत करवाया।
