10 अगस्त तक बंद रहेगी हमीरपुर-भोरंज-जाहू सड़क, वैकल्पिक मार्ग तय

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तृतीय चरण के अंतर्गत हमीरपुर-भोरंज-जाहू सड़क के लगभग 14 किलोमीटर हिस्से को अपग्रेड किया जा रहा है। इस दौरान सड़क को पहले 31 जुलाई तक बंद किया गया था, लेकिन कुछ आवश्यक कार्य शेष रहने के कारण अब इसे 10 अगस्त 2025 तक बंद रखा जाएगा।


जिलाधीश ने जारी किए आदेश

  • हमीरपुर जिलाधीश अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि
    “निर्माण कार्य को सुचारू और समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक बढ़ाई गई है।”


वैकल्पिक रूट तय किए गए

इस अवधि में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं:

हमीरपुर से भोरंज जाने वाले वाहन:

  • लघवाण चौक → गसोता महादेव मंदिर → गुलेला → ताल → शनि देव मंदिर चौक

भोरंज से हमीरपुर की ओर आने वाले वाहन:

  • शनि देव मंदिर चौक → ताल → गुलेला → गसोता महादेव मंदिर → लघवाण


जनता से सहयोग की अपील

  • जिलाधीश ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह असुविधा अस्थायी है और सड़क कार्य जनहित में किया जा रहा है।

  • उन्होंने संबंधित विभाग को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं।

Leave a Comment