हमीरपुर–भोरंज–जाहू सड़क के अपग्रेडेशन कार्य के चलते कैहरवीं और गोला दा गहरा के बीच यातायात को 10 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने यह जानकारी दी।
जिलाधीश ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इस अवधि में हमीरपुर से भोरंज की ओर जाने वाले वाहन लंबलू–डुघली–डबरेड़ा–नुहाड़ा होते हुए कैहरवीं पहुंच सकते हैं। वहीं भोरंज से हमीरपुर की ओर आने वाले वाहनों के लिए कैहरवीं–बिरडी–बलोह सड़क को वैकल्पिक मार्ग के रूप में निर्धारित किया गया है। जिला प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें।