आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला विशेष प्रशिक्षण

rakesh nandan

31/12/2025

बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय की ओर से सर्वहित सुधार सभा भवन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। कार्यशाला के समापन सत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने प्रतिभागी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके उचित पोषण को सुनिश्चित करना तथा ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना रहा।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला के पहले दिन खान-पान एवं पोषण से संबंधित विषयों पर, दूसरे दिन प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) पर तथा तीसरे दिन आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन एवं व्यवहारिक समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करें, ताकि बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास को सुदृढ़ किया जा सके।

इस अवसर पर सीडीपीओ सुनीता शर्मा ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन एवं क्षमता निर्माण के लिए इस प्रकार की कार्यशालाएं अत्यंत आवश्यक हैं। इससे कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और विभाग की योजनाएं बेहतर ढंग से क्रियान्वित होती हैं।