एग्रीस्टैक प्रोजेक्ट के तहत किसान पंजीकरण

rakesh nandan

16/12/2025

कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने जानकारी दी है कि जिला हमीरपुर में एग्रीस्टैक प्रोजेक्ट के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत किसानों के पंजीकरण की प्रक्रिया लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से पूरी तरह निःशुल्क की जा रही है। उपनिदेशक ने जिले के सभी किसानों से आग्रह किया है कि वे अपने नजदीकी लोकमित्र केंद्र में जाकर समय रहते अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल सर्वेक्षण किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा, क्योंकि इसके माध्यम से उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी।

डॉ. अत्री ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा अन्य कृषि कल्याण योजनाओं के लाभार्थी किसानों से अपील की है कि वे अनिवार्य रूप से इस एग्रीस्टैक पंजीकरण प्रक्रिया में शामिल हों। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान कृषि विभाग के जिला कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।