Hamirpur:टिक्कर, कधरियाणा, झरनोट में आज बिजली रहेगी बंद

rakesh nandan

13/06/2023

हमीरपुर 12 जून। विद्युत उपमंडल लंबलू के अंतर्गत टिक्कर अनुभाग में 13 जून को नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने के कार्य के चलते गांव टिक्कर, कधरियाणा, टिक्कर कटोचां, थाना, साई बाजार, झरनोट और आस-पास के गांवों में सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Leave a Comment