
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा है कि हमीरपुर में कई वर्षों से बंद पड़े हमीर उत्सव को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से पुनः शुरू किया जाएगा और यह आयोजन पहले से कहीं अधिक भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
सुनील शर्मा बिट्टू ने वीरवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और हमीरपुर के गणमान्य नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल से भेंट के बाद यह जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने उनके समक्ष हमीरपुर की सांस्कृतिक पहचान से जुड़े हमीर उत्सव को दोबारा प्रारंभ करने की मांग रखी।
इस मांग पर पूर्ण सहमति जताते हुए उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला विकास के सभी मानकों पर अग्रणी होने के साथ-साथ अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान भी रखता है। उन्होंने कहा कि हमीर उत्सव की परंपरा को पुनर्जीवित करने का विषय मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा और उनके मार्गदर्शन में हमीरपुर में एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा।
सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि शीघ्र ही हमीर उत्सव की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी, जिसमें स्थानीय सामाजिक संगठनों, सांस्कृतिक संस्थाओं और नागरिकों का सहयोग भी लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अपने गृह जिला हमीरपुर के लिए लगातार बड़े-बड़े विकासात्मक प्रोजेक्ट स्वीकृत कर रहे हैं और इसके लिए करोड़ों रुपये का बजट उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति, परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए मुख्यमंत्री सदैव प्रतिबद्ध रहे हैं, इसी कड़ी में हमीर उत्सव को भी पुनः गौरवशाली स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
इस प्रतिनिधिमंडल में राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुमन भारती, कामगार कल्याण कांग्रेस के राजीव राणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार सहित राजेश आनंद, राजेश चौधरी, मनोज शर्मा, सुनील ठाकुर, निशांत शर्मा, पवन छिंदी, राजीव राजू, कुलदीप शर्मा, अनिल श्याम, रजनीश गांधी तथा व्यापार मंडल डिडवीं टिक्कर के प्रधान सुनील रणौत और अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।