ग्राम पंचायत अमलैहड़ ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के पैतृक गांव भवड़ां में स्थित प्राचीन गुगा मंदिर के समीप एक सुंदर पार्क का निर्माण किया है। यह पार्क धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से क्षेत्र का एक प्रमुख आकर्षण बनने जा रहा है।
️ गुग्गा महाराज की 20 फुट ऊंची प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र
पार्क की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां गुग्गा महाराज की रथ पर सवार विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है।
-
ऊंचाई: लगभग 20 फुट
-
लंबाई: लगभग 35 फुट
यह प्रतिमा अपनी तरह की एक विशेष कलाकृति है, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है।
गुग्गा महाराज के जीवन दर्शन से प्रेरणा
पार्क में आगंतुकों के लिए गुग्गा महाराज के जीवन से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित की गई है, जिससे श्रद्धालु उनके जीवन दर्शन और आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त कर सकें।
साथ ही हॉल, किचन शेड और रेन शेल्टर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं, ताकि धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम सुगमता से आयोजित हो सकें।
35 लाख रुपये की लागत से हुआ निर्माण
खंड विकास अधिकारी नादौन निशांत शर्मा ने बताया कि इस पार्क के निर्माण पर मनरेगा एवं वित्त आयोग से लगभग 35 लाख रुपये की राशि व्यय की गई है।
-
मूर्ति निर्माण लागत: 4 लाख रुपये
उन्होंने कहा कि इस परियोजना में स्थानीय लोगों का भी विशेष योगदान रहा है।
खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत अमलैहड़ के जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों की इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना की।
मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू इस भव्य गुगा पार्क का लोकार्पण करेंगे। यह स्थल अब ग्रामीण पर्यटन के नए केंद्र के रूप में उभरने के साथ-साथ धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान को भी सुदृढ़ करेगा।