मंत्री राजेश धर्माणी ने बरसात से प्रभावित परिवारों का हाल जाना

rakesh nandan

31/08/2025

नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज घुमारवीं स्थित पुराने बस स्टैंड क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारी बरसात से खतरे की जद में आए नौ परिवारों से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया।


सुरक्षित आवास का आश्वासन

राजेश धर्माणी ने प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया कि बरसात का मौसम समाप्त होते ही उनके घरों को सुरक्षित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की स्थिति न बने इसके लिए उचित और स्थाई प्रबंध किए जाएंगे।


अधिकारियों को निर्देश

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि:

  • प्रभावित परिवारों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाए

  • बरसात के मौसम में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए


सरकार आमजन के साथ

राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार भारी बरसात से उत्पन्न स्थिति में आमजन के साथ खड़ी है और जरूरतमंद परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।