नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा तथा औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह बात आज घुमारवीं में आयोजित उपमंडल स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में सरकारी और गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे, जबकि बैठक का संचालन एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने किया।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे और जन शिकायत निवारण समिति का उद्देश्य भी यही है कि लोगों की समस्याओं का प्रभावी समाधान हो।
बैठक में उठे प्रमुख मुद्दे
कई शिकायतों पर मौके पर ही समाधान किया गया।
शेष मामलों पर विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश।
संबंधित विभागों से लिखित रिपोर्ट माँगी गई है ताकि तथ्यों की पुष्टि कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
गैर-सरकारी सदस्यों को निर्देश—बैठक से 15 दिन पूर्व एजेंडा लिखित रूप में प्रस्तुत करें।
विभागों को दिए गए निर्देश
लोक निर्माण विभाग: दुर्घटना-प्रवण टी-जंक्शन पर स्पीड ब्रेकर स्थापित करें।
जलशक्ति विभाग: लंबित शिकायतों पर शीघ्र रिपोर्ट एवं समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करें।
पुलिस विभाग: चिट्टा कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखें—पीआईटी-एनडीपीएस के तहत सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
उप तहसील भराड़ी: भवन निर्माण हेतु भूमि चयन एवं हस्तांतरण पूरा।
एचआरटीसी के हिम बस कार्ड संबंधी जानकारी
एचआरटीसी अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न रियायती वर्गों के यात्रियों के लिए हिम बस कार्ड बनाए जा रहे हैं।
कार्ड तैयार करने के लिए 3 माह की अवधि निर्धारित
42 श्रेणियों के रियायती पास धारकों से अपील—समय पर कार्ड बनवा लें ताकि भविष्य में असुविधा न हो।