राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में शनिवार को वार्षिक उत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शुरू की गई नई एवं दूरदर्शी योजनाओं के परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता रैंकिंग 21वें स्थान से बढ़कर चौथे स्थान पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करने के लिए अभूतपूर्व सुधार किए गए हैं, जिनका लाभ सीधे विद्यार्थियों को मिल रहा है।
उन्होंने नशा-विरोधी अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई तभी सफल होगी जब समाज के सभी वर्ग सक्रिय सहयोग दें। उन्होंने छात्राओं से स्वयं को सशक्त बनाने, कुरीतियों का सामना करने और नशे से दूर रहने की अपील की।
समारोह में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नशा-विरोधी लघु नाटक की सराहना करते हुए उन्होंने 2100 रुपये एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 5100 रुपये देने की घोषणा की।
उन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य पूनम चौहान ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व पार्षद राजेश चौधरी, राकेश वर्मा, अन्य गणमान्य व्यक्ति, एसएमसी प्रतिनिधि, शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मचारी तथा अभिभावक उपस्थित रहे।