राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं क्लस्टर स्तरीय समारोह आयोजित

rakesh nandan

20/11/2025

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में आज वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं क्लस्टर स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय परिसर में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित कला मंच का लोकार्पण किया।

अपने संबोधन में मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और शिक्षा सुधारों की दिशा में प्रभावी कदम तेजी से उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश के 100 सरकारी स्कूलों को सीबीएसई से संबद्ध किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को अब कम लागत पर उच्च स्तर की शिक्षा उपलब्ध होगी।

सरकार की प्रमुख पहलें

  • चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अनाथ बच्चों को राज्य सरकार द्वारा संपूर्ण जीवन सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

  • इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के माध्यम से पिता के निधन के बाद आर्थिक अभाव से जूझ रहे बच्चों को शिक्षा सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

  • डॉ. वाई.एस. परमार विद्यार्थी ऋण योजना के तहत 12वीं के बाद उच्च शिक्षा व कोचिंग हेतु 20 लाख रुपये तक का ऋण मात्र 1% ब्याज पर उपलब्ध है।

  • हिमाचल प्रदेश ने हाल ही में पूर्ण साक्षरता राज्य का दर्जा हासिल किया है। 2021-22 में 25वें स्थान से बढ़कर 2025 में 5वें स्थान पर पहुंचना शिक्षा क्षेत्र की ऐतिहासिक उपलब्धि है।

नशामुक्ति पर जोर

मंत्री ने विद्यार्थियों को नशे विशेषकर “चिट्टा” जैसी घातक ड्रग्स से दूर रहने की सलाह दी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत शिक्षकों, अभिभावकों या पुलिस को देने को कहा।

समारोह में सहभागिता

इस क्लस्टर स्तरीय कार्यक्रम में 7 विद्यालयों के लगभग 1400 विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंत्री ने मेधावी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।

इससे पहले प्रधानाचार्य परमजीत सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा निदेशक रेणु कौशल, नगर परिषद घुमारवीं की अध्यक्षा रीता सहगल, दकड़ी पंचायत प्रधान मस्तराम राणा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।