गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हमीरपुर के 14 छात्रों का दल 17 और 18 नवंबर 2025 को देश के प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER), मोहाली के शैक्षणिक दौरे पर गया। दो दिवसीय इस वैज्ञानिक अध्ययन भ्रमण में छात्रों ने नाइपर के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और अत्याधुनिक शोध उपकरणों को प्रत्यक्ष रूप से संचालित करने का अनुभव प्राप्त किया।
छात्रों ने विशेष रूप से निम्न उन्नत उपकरणों की कार्यप्रणाली सीखी—
NMR (Nuclear Magnetic Resonance) Spectroscopy
XRD (X-Ray Diffraction)
HRMS (High-Resolution Mass Spectrometry)
अन्य उच्च स्तरीय रिसर्च लैब उपकरण
इस दौरे में एम. फार्मेसी और बी. फार्मेसी के छात्र शामिल हुए। शैक्षणिक भ्रमण का प्रमुख उद्देश्य छात्रों में फार्मास्यूटिकल साइंस के क्षेत्र में रिसर्च क्षमता, प्रायोगिक दक्षता और तकनीकी समझ को बढ़ाना था।
दौरे का समन्वयन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संजय कुमार और श्री अखिल मोदगिल द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को उपकरणों की तकनीकी संरचना, उपयोगिता एवं कार्य प्रक्रिया से विस्तारपूर्वक अवगत करवाया।
कॉलेज के एम.डी. श्री जगदीश गौतम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शोध और नवाचार ही फार्मास्यूटिकल प्रोफेशन की रीढ़ हैं। उन्होंने युवाओं को अनुसंधान क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी करने और भविष्य के अवसरों का लाभ उठाने की प्रेरणा दी।
कॉलेज के चेयरमैन श्री राजनीश गौतम ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के औद्योगिक/शैक्षणिक दौरे युवा विद्यार्थियों के कैरियर विकास, व्यावहारिक ज्ञान और आत्मविश्वास को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
यह अध्ययन यात्रा छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई और फार्मास्यूटिकल रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देकर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।