गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हमीरपुर (हि.प्र.) में आज अध्यात्म विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अध्यात्म विषय पर एक संगोष्ठी (सेमिनार) का सफल आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता पी.बी.के. अमोल भाई रहे। मुख्य वक्ता ने भगवद्गीता के आधार पर अध्यात्म, आत्म-ज्ञान और जीवन मूल्यों पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वर्तमान समय योग परिवर्तन का समय है और आत्मिक जागृति के माध्यम से मानव जीवन में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। उन्होंने बताया कि ईश्वरीय ज्ञान और आत्मचिंतन व्यक्ति को मानसिक शांति, संतुलन और नैतिक दृढ़ता प्रदान करता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यात्म न केवल व्यक्तिगत जीवन को सुदृढ़ बनाता है, बल्कि शैक्षणिक और व्यावसायिक जीवन में भी सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। सकारात्मक सोच, नैतिक मूल्यों और आत्म-अनुशासन को अपनाकर युवा अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। उनके प्रेरणादायक विचारों से छात्र-छात्राएं अत्यंत प्रभावित हुए।
इस अवसर पर संस्थान के शैक्षणिक प्रभारी प्रो. (डॉ.) दर्श गौतम, प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) संजय कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री जगदीश गौतम तथा चेयरमैन डॉ. राजनेश गौतम सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस संगोष्ठी की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। कार्यक्रम में एम. फार्मेसी, बी. फार्मेसी एवं डी. फार्मेसी के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संगोष्ठी के दौरान विद्यार्थियों ने अध्यात्म से जुड़े विषयों पर प्रश्न पूछे और सार्थक संवाद किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान प्रशासन की ओर से मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
