गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में एनएसक्यूएफ (NSQF) के अंतर्गत हेल्थकेयर (वोकेशनल) इंटर्नशिप कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नादौन की कक्षा 9वीं एवं 10वीं की 29 छात्राएं दिनांक 30 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक इंटर्नशिप प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र की शुरुआत विभिन्न विभागाध्यक्षों द्वारा दिए गए व्याख्यानों से हुई, जिसमें छात्राओं को फार्मेसी एवं हेल्थकेयर क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई। इसके उपरांत छात्राओं को कॉलेज की विभिन्न प्रयोगशालाओं में उपलब्ध आधुनिक उपकरणों पर हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे उन्हें व्यावहारिक ज्ञान एवं कौशल विकसित करने का अवसर मिला। इस अवसर पर संस्थान के शैक्षणिक प्रभारी डॉ. दर्श गौतम, प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश गौतम तथा चेयरमैन डॉ. राजनेश गौतम सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
प्रबंधन एवं अतिथियों ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के वोकेशनल प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों के कौशल विकास, करियर मार्गदर्शन और रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। यह इंटर्नशिप कार्यक्रम छात्राओं को हेल्थकेयर क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर उनके भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
