गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित सात दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह में अभिषेक गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) हमीरपुर, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक जगदीश गौतम ने मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। अपने संबोधन में एडीसी हमीरपुर ने कहा कि “आपदा मित्र किसी भी आपात स्थिति में अपने-अपने क्षेत्रों में त्वरित, संगठित और प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं।”
उन्होंने इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायक पहल बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को आपदा से निपटने के लिए मानसिक और तकनीकी रूप से तैयार करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर उनके प्रशिक्षण कौशल का अवलोकन किया तथा उन्हें आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में दक्षता विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर जगदीश गौतम ने प्रशिक्षण अधिकारियों एवं समन्वय दल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर युवाओं में सेवा-भाव, दायित्व-बोध और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने अनुशासन के साथ सभी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई। शिविर के दौरान प्रतिभागियों ने पौष्टिक भोजन, सांस्कृतिक गतिविधियों और व्यवहारिक प्रशिक्षण का अनुशासित ढंग से लाभ उठाया, जो इस शिविर की विशेष उपलब्धि रही। समापन सत्र में सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में गौतम कॉलेज के संकाय सदस्य, स्टाफ तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समन्वयक भी उपस्थित रहे। एडीसी हमीरपुर ने गौतम कॉलेज द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर को अनुकरणीय पहल बताते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन की कामना व्यक्त की।
