सर्दियों के दौरान खाद्य आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें : डॉ. एस.पी. कत्याल

हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष डॉ. एस.पी. कत्याल ने आज रिकांग पिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में जिला अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।


सर्दी और बर्फबारी को देखते हुए आपातकालीन खाद्य स्टॉक की समीक्षा

डॉ. कत्याल ने जनजातीय जिला किन्नौर में सर्दी एवं बर्फबारी के मौसम को ध्यान में रखते हुए खाद्य आपूर्ति स्टॉक की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि हर आपात स्थिति से तत्काल निपटने के लिए पर्याप्त खाद्य भंडार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में आपूर्ति श्रृंखला निर्बाध रहे, इसके लिए पहले से योजना बनाना और स्थानीय भंडारण आवश्यक है।


सस्ती राशन दुकानों में गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध हो

राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष ने उचित मूल्यों की दुकानों (Fair Price Shops) में उपलब्ध राशन की गुणवत्ता, मात्रा एवं स्टाफ की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि “बर्फबारी के समय कोई भी परिवार खाद्यान्न से वंचित न रहे — यह जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।” उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर निगरानी प्रणाली को और सुदृढ़ बनाया जाए।


पोषण अभियान की समीक्षा और निर्देश

डॉ. कत्याल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पोषण अभियान की माल ढुलाई एवं वितरण प्रणाली का ब्यौरा मांगा। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ निर्धन एवं उपेक्षित वर्गों तक समय पर पहुँचे, इसके लिए विभागीय समन्वय आवश्यक है। उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार समावेशी पोषण नीति को धरातल पर प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की समीक्षा

राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की सूची का निरीक्षण किया। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि योजना का लाभ वास्तविक पात्र लोगों तक ही पहुँचे।


गोदामों का निरीक्षण और खाद्यान्न गुणवत्ता जांच

डॉ. कत्याल ने रिकांग पिओ, टापरी और भावानगर के खाद्य गोदामों का निरीक्षण किया। उन्होंने गोदामों में रखे खाद्यान्न के सैंपल गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजने के निर्देश दिए, ताकि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से कोई समझौता न हो।


बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक का संचालन उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक ने किया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा बर्फबारी के मौसम में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक आयुक्त डॉ. ओम प्रकाश यादव, उपनिदेशक (उच्चतर) डॉ. कुलदीप सिंह डोगरा, उपनिदेशक (प्रारंभिक) डॉ. अरुण गौतम, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुभद्रा देवी, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।