कांगड़ा में वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत विशेष बैठकें आयोजित

देशव्यापी वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत नाल्टी, चंगर, धनेड़, कलौहण, समीरपुर और लोहडर में विशेष बैठकें आयोजित की गईं। यह अभियान 1 जुलाई से आरंभ हुआ है और तीन महीने तक चलेगा।

लक्ष्य — सभी का वित्तीय समावेशन

बैठकों का उद्देश्य विभिन्न बैंकों की ऋण योजनाओं और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से सभी पात्र लोगों को लाभान्वित करना और वित्तीय साक्षरता के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना है।

अधिकारियों और बैंकों की भागीदारी

बैठकों में जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल, वित्तीय साक्षरता सलाहकार जी.सी. भट्टी, संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान, पंजाब नेशनल बैंक की नाल्टी, धनेड़, सलौणी और समीरपुर शाखाओं के प्रबंधक, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की भोटा शाखा के प्रबंधक और ग्राम पंचायतों के गणमान्य लोग शामिल हुए।