श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की हमीरपुर शाखा ने आज टाउन हॉल में जागरूकता शिविर आयोजित किया। इसमें विभिन्न उद्यमों के नियोक्ताओं और कर्मचारियों ने भाग लिया।
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी
इस अवसर पर ईएसआईसी हमीरपुर शाखा के अधिकारी अमन कुमार ने नियोक्ताओं और कर्मचारियों को निगम द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को निगम के माध्यम से मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं और सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जा रहा है। सभी नियोक्ता अपने कर्मचारियों का ईएसआईसी के तहत पंजीकरण करवाएं ताकि कोई भी कर्मचारी इन योजनाओं से वंचित न रहे।
स्प्री-2025 योजना : 31 दिसंबर तक विशेष अभियान
अमन कुमार ने बताया कि स्प्री-2025 योजना एक विशेष जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान है, जो 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक चल रहा है।
-
इस योजना के तहत अपंजीकृत नियोक्ता और कर्मचारी, खासकर कॉन्ट्रैक्ट व अस्थायी कर्मचारी, पंजीकरण करवा सकते हैं।
-
इस दौरान पंजीकरण करने पर पिछला रिकॉर्ड या बकाया नहीं लिया जाएगा।
-
यह योजना कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अहम कदम है।
किन संस्थानों पर लागू
उन्होंने बताया कि 10 या इससे अधिक कर्मचारियों को रोजगार देने वाले उद्यमों एवं संस्थानों और उनके कर्मचारियों को ईएसआईसी के तहत पंजीकृत किया जाता है। पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नियोक्ता ईएसआईसी पोर्टल, श्रम सुविधा पोर्टल और एमसीए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
आसान पंजीकरण प्रक्रिया
-
यह पंजीकरण नियोक्ता द्वारा घोषित तिथि से वैध माना जाएगा।
-
पंजीकरण से पहले की अवधि के लिए न तो अंशदान देना होगा और न ही कोई रिकॉर्ड जमा करना होगा।