दोसड़का पुलिस मैदान में वीरवार को नशे के खिलाफ जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हमीरपुर शहर तथा आसपास के लगभग 13 स्कूलों के 400 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने एसपी भगत सिंह ठाकुर की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
बच्चों की भागीदारी से अभियान को मिलेगा जन आंदोलन का रूप
उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों एवं जिला पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि एसपी भगत सिंह ठाकुर द्वारा शुरू किए गए ‘एक युद्ध, नशे के विरुद्ध’ अभियान से जिले में सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के जुड़ने से यह अभियान एक जन आंदोलन का रूप लेगा और नशे के खिलाफ समाज में एक सशक्त संदेश जाएगा।
बच्चों को खेल मैदान से जोड़ना समय की सबसे बड़ी जरूरत
उपायुक्त ने कहा कि आधुनिक जीवनशैली में बच्चों की शारीरिक गतिविधियां बेहद कम हो गई हैं, जिससे उनके शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक विकास पर प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे समय में बच्चों को खेल मैदान की ओर प्रेरित करना आवश्यक है, और जिला पुलिस द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
पुलिस मैदान का विस्तार—खेलप्रेमियों के लिए बड़ी सौगात
उन्होंने कहा कि एसपी भगत सिंह ठाकुर, जो स्वयं एक उत्कृष्ट खिलाड़ी रहे हैं, ने पुलिस मैदान का विस्तार करवाकर हमीरपुर शहर एवं आसपास के युवाओं और खेलप्रेमियों को बड़ी सौगात दी है। उपायुक्त ने सभी बच्चों और युवाओं से इस मैदान का भरपूर लाभ उठाने की अपील की।
एसपी ने दी अभियान की उपलब्धियों की जानकारी
कार्यक्रम के दौरान एसपी भगत सिंह ठाकुर ने उपस्थित स्कूलों के शिक्षकों, विद्यार्थियों और उपायुक्त का स्वागत किया तथा ‘एक युद्ध, नशे के विरुद्ध’ अभियान की उपलब्धियों और आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। एएसपी राजेश कुमार, डीएसपी नितिन चौहान, लालमन शर्मा, हरीश गुलेरिया और अन्य अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे।