गेयटी थिएटर, शिमला में कुमारसैन छात्र कल्याण संघ द्वारा “एहसास” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ अध्यक्ष पीयूष भारद्वाज ने की। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज मुख्य अतिथि और भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक कर्ण नंदा विशेष अतिथि रहे। संदीपनी भारद्वाज ने बताया कि “नशा मुक्त युवा – विकसित भारत” पहल जुलाई 2025 में वाराणसी से शुरू हुई थी, जिसमें 100 से अधिक आध्यात्मिक संगठनों और हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि काशी घोषणा अपनाना युवा शक्ति के लिए ऐतिहासिक क्षण था।
21 सितंबर 2025 को 1.5 लाख से अधिक युवाओं ने 2000 से अधिक कार्यक्रमों में भाग लेकर इसे राष्ट्रीय आंदोलन का स्वरूप दिया। कार्यक्रम में मदन लाल वर्मा, सुभाष कैंथला, रणवीर राठौर, अशोक कंवर, संजय शर्मा, संदीप मंगल, रजनी शर्मा, ज्योत्स्ना भारद्वाज, मंजीत चौहान, टेक चंद वर्मा, प्रदीप शर्मा और बेली राम शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। अंत में सभी ने युवाओं को नशा मुक्त रखने, समाज में जागरूकता बढ़ाने और नशामुक्त भारत अभियान को मजबूत करने का संकल्प लिया।