शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का रामपुर व जुब्बल दौरा

rakesh nandan

30/12/2025

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 31 दिसंबर, 2025 तथा 02 जनवरी, 2026 को रामपुर और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि 31 दिसंबर को प्रातः 11 बजे शिक्षा मंत्री रामपुर के दत्तनगर में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर वह विद्यालय के विज्ञान ब्लॉक में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।

इसके उपरांत शिक्षा मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। 02 जनवरी, 2026 को शिक्षा मंत्री ग्राम पंचायत पराली के डीम में प्रातः 11 बजे एसआईईएमएटी संस्थान, जुब्बल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात वह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़ापत्थर के निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे।

अपने प्रवास के दौरान शिक्षा मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और स्थानीय जनता की समस्याओं को सुनते हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।