चौपाल के खद्दर स्कूल में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने वितरित किए पुरस्कार, भवन निर्माण के लिए 30 लाख स्वीकृत

rakesh nandan

17/11/2025

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शुक्रवार को चौपाल उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खद्दर में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए शिक्षा की भूमिका को समाज व राष्ट्र निर्माण का आधार बताया। विद्यालय प्रबंधन ने वर्षभर की गतिविधियों, उपलब्धियों तथा शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के प्रयासों की विस्तृत जानकारी मंत्री को प्रदान की।


खद्दर स्कूल के लिए 30 लाख का भवन निर्माण कार्य जल्द शुरू

विद्यालय खद्दर एक प्रतिष्ठित संस्थान है और पिछले शैक्षणिक सत्र में इसकी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। ग्रामीणों ने विद्यालय के विकास के लिए 16 लाख रुपये खर्च कर 3 बीघा भूमि खरीदी है, जिसे शिक्षा मंत्री ने सराहनीय पहल बताया। उन्होंने घोषणा की कि विद्यालय भवन निर्माण हेतु 30 लाख रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं और इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा।


शिक्षा गुणवत्ता सुधार: तीन वर्षों में बड़े बदलाव

रोहित ठाकुर ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में राज्य सरकार ने शिक्षा में कई परिवर्तनकारी कदम उठाए हैं—

  • अब तक 7000 नियमित शिक्षकों की नियुक्ति

  • 9000+ पदों को भरने की प्रक्रिया जारी

  • जिनमें 1170 TGT, 1762 JBT, 6292 NTT, 37 PWD प्रवक्ता और 69 C&V शामिल

  • टीजीटी शिक्षकों की परीक्षाएं दिसंबर में आयोजित होंगी

उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विद्यालयों में शिक्षक रिक्त न रहें और शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावी बनी रहे।


रैंकिंग में सुधार और नई शैक्षणिक नीतियां

शिक्षा मंत्री ने बताया कि—

  • हिमाचल प्रदेश को पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया जा चुका है

  • एएसईआर और एनएएस सर्वे में हिमाचल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

  • पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम लागू

  • नव-नियुक्त शिक्षकों के लिए इंडक्शन ट्रेनिंग अनिवार्य, जिससे आधुनिक शिक्षण कौशल विकसित हो

सरकार मेधावी विद्यार्थियों को विदेश भ्रमण पर भेजकर अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मॉडल से परिचित करा रही है।


जवाबदेही और नियमित निरीक्षण पर जोर

रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के लिए विद्यालयों का नियमित निरीक्षण आवश्यक है। इससे जवाबदेही सुनिश्चित होती है और शिक्षण व्यवस्था मजबूत होती है। उन्होंने समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए और बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की।


स्थानीय मांगों पर चर्चा

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व महासचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी रजनीश किमटा ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया और क्षेत्र की विभिन्न मांगों और समस्याओं से अवगत करवाया।