किन्नौर जिला में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा चिट्टा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है तथा सरकारी भूमि पर उगाई जा रही भांग को नष्ट किया गया है, ताकि स्थानीय युवाओं को नशे से दूर रखकर सकारात्मक दिशा की ओर प्रेरित किया जा सके। उपायुक्त ने पुलिस, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय को और मजबूत करने के निर्देश देते हुए कहा कि युवाओं और आम जनता को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के लिए नियमित जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं।
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि मादक पदार्थों की लत को सामाजिक कलंक के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि नशे से ग्रस्त युवाओं के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कल्पा में नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र स्थापित किया गया है, जहां नशे से पीड़ित युवाओं को उपचार एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा खुफिया तंत्र को मजबूत किया गया है और देर रात्रि वाहनों की जांच के माध्यम से नशे के तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर प्रबुद्ध लोगों को भी इस अभियान से जोड़ा गया है ताकि जमीनी स्तर पर चिट्टा जैसे घातक नशे के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की कि नशे के तस्करों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी 112 नंबर पर दें, उनकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिला में तीन सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध चिट्टा कारोबार में संलिप्तता पाए जाने पर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। बैठक की कार्यवाही का संचालन नितिन राणा, जिला कल्याण अधिकारी, ने किया। बैठक में सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान विभाग ऋषभ कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. अश्वनी नेगी, सहायक वन संरक्षण अधिकारी करण कपूर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
