स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने कहा कि आईजीएमसी शिमला में नशे के आदी मरीजों को मानसिक रोगियों से अलग रखा जाएगा। सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है।
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर “द व्हाइट ट्रुथ” ट्रेलर लॉन्च
बचत भवन, शिमला में हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा आयोजित युवा बचाओ अभियान के तहत “द व्हाइट ट्रुथ” वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया गया। यह सीरीज नशे की गिरफ्त में आए लोगों की सच्ची कहानियों पर आधारित है और इसमें 7 एपिसोड होंगे। इसे टीएफटी प्रोडक्शन ने बनाया है और यह ज्ञान विज्ञान समिति के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगी।
नशे से बचाव पर मंत्री का संदेश
मुख्य अतिथि डॉ. शांडिल ने कहा कि मानव जीवन बहुमूल्य है, जिसे नशे के कारण बर्बाद नहीं करना चाहिए। नशे के प्रसार को रोकने के लिए सरकार कड़े नियम लागू कर रही है और जनता का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने महिलाओं के लिए अलग नशा मुक्ति केंद्र खोलने की भी योजना बताई।
पंकज की प्रेरक कहानी
कार्यक्रम में पंकज ने नशा छोड़ने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि वह कई वर्षों तक चिट्टा और भांग के आदी रहे, लेकिन परिवार के सहयोग और आईजीएमसी में इलाज के बाद उन्होंने नशे से छुटकारा पाया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था पंकज शर्मा, एसी टू डीसी देवी चंद ठाकुर, सेवानिवृत्त आईएएस एस.एन. जोशी, जिला कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा, सेवानिवृत्त जेसी चौहान, डॉ. ओ.पी. बहुरिता, डॉ. ओ.पी. कायथ, डॉ. रवि भूषण सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।